Netflix से आने वाले ईमेल को मैनेज करना

आप हर अडल्ट प्रोफ़ाइल के लिए Netflix से मिलने वाले ईमेल के प्रकार चुन सकते हैं.

  1. किसी ब्राउज़र के ज़रिए उस प्रोफ़ाइल में साइन इन करें, जिसकी नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स आप अपडेट करना चाहते हैं.

  2. अकाउंट पेज पर जाएं.

  3. प्रोफ़ाइल्स चुनने के बाद, कोई प्रोफ़ाइल चुनें.

  4. नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स चुनें.

  5. ईमेल मैनेज करें चुनें.

  6. ईमेल ऐड्रेस वाली हर प्रोफ़ाइल के लिए नीचे दी गई कैटेगरी को टॉगल करके ऑप्ट इन या आउट कर सकते हैं:

    • आप जो देखते हैं: नए सीज़न और एपिसोड, जल्द ही जाने वाले टाइटल, आपके कलेक्शन

    • देखने के लिए सिफ़ारिशें और बहुत कुछ: टॉप 10, नए टाइटल, अब Netflix पर

    • सर्वे और रिसर्च इनवाइट: सहभागिता स्टडी, सर्वे

    • Netflix गेम्स: रिलीज़, सिफ़ारिशें, गेमप्ले ऐक्टिविटी

    • Netflix.और एक्सपीरियंस: Netflix.Shop प्रोडक्ट्स, Netflix के लाइव एक्सपीरियंस

    • Netflix ऐप इस्तेमाल करना: सुझाए गए फ़ीचर, टिप्स और ट्रिक्स, पैरेंटल कंट्रोल्स

    • मेंबरशिप ऑफ़र: प्लान अपग्रेड, सब्सक्रिप्शन प्रमोशन

    • बच्चों की ऐक्टिविटी की रिपोर्ट (केवल ऐक्टिव किड्स प्रोफ़ाइल के साथ उपलब्ध है): आपके बच्चों के प्रोफ़ाइल की देखने की ऐक्टिविटी और थीम के बारे में रिपोर्ट


आप सभी से अनसब्सक्राइब भी कर सकते हैं या निर्देश फ़ॉलो करके ऑप्ट आउट भी कर सकते हैं.

ध्यान दें: आप अपने अकाउंट के अपडेट से जुड़े मेसेज को अनसब्सक्राइब नहीं कर सकते (उदाहरण के लिए, सिक्योरिटी अलर्ट, बिलिंग, या टाइम-सेंसिटिव नोटिफ़िकेशन) या आपके सेट किए गए रिमाइंडर.

ज़्यादा विषयों पर जानकारी के लिए, हमारा प्राइवेसी और सिक्योरिटी सहायता पेज देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल