अपने Google TV पर Netflix देखने का तरीका

इस आर्टिकल से अपने Google TV पर मौजूद Netflix के फ़ीचर के बारे में, और अपना अकाउंट सेट करने और उससे साइन आउट करने का तरीका जानें. Netflix आपके डिवाइस पर काम करता है या नहीं, यह जानने के लिए "Netflix सेट अप करें" सेक्शन में दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

Netflix के फ़ीचर
Netflix सेट अप करें
Netflix से साइन आउट करें

Hisense और Sony Google TV पर Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर स्ट्रीमिंग फ़ीचर में नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

सपोर्टेड क्षेत्र
Netflix दुनिया भर में देखा जाता है. Netflix की सर्विस उपलब्ध होते ही ज़्यादातर डिवाइस काम करने लगेंगे, लेकिन कुछ पुराने डिवाइस सिर्फ़ उसी देश में काम करेंगे जहां उन्हें खरीदा गया था. अगर आप नया डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो मैन्युफ़ैक्चरर से जान लें कि वह आपके क्षेत्र में Netflix को सपोर्ट करता है या नहीं.

नेविगेशन
ज़्यादातर डिवाइस पर, आप टीवी शो और फ़िल्मों की कई लाइनें ब्राउज़ कर सकते हैं. इनमें मेरी लिस्ट के तहत आपके पसंदीदा टाइटल की एक खास लाइन भी होती है. हर लाइन में एक खास कैटेगरी होती है (जैसे कि कॉमेडी, ड्रामा या टीवी शो). इन्हें हम आपके देखे गए टाइटल के आधार पर दिखाते हैं. पुराने डिवाइस पर कैटेगरी की लाइनें दिखना ज़रूरी नहीं है, लेकिन आप Netflix वेबसाइट पर जाकर मेरी लिस्ट बना सकते हैं, फिर इसे पुराने डिवाइस पर स्क्रोल कर सकते हैं.

रिज़ोल्यूशन
ज़्यादातर डिवाइस पर Netflix को तेज़ इंटरनेट कनेक्शन पर हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम किया जा सकता है. साथ ही, Netflix को उनके मैक्सिमम सपोर्टेड रिज़ोल्यूशन में देखा जा सकता है.

पैरेंटल कंट्रोल्स
आप हर प्रोफ़ाइल के लिए, अलग पैरेंटल कंट्रोल्स सेट कर सकते हैं.

सबटाइटल और अल्टरनेट ऑडियो
सबटाइटल, क्लोज़्ड कैप्शन और अल्टरनेट ऑडियो (5.1 सराउंड साउंड सहित) को चालू करने का तरीका जानें. ये ऑप्शन ज़्यादातर टीवी शो और फ़िल्मों के उपलब्ध होते हैं. आपका डिवाइस 5.1 ऑडियो को सपोर्ट करता है या नहीं, यह जानने के लिए Netflix ओरिजिनल पर जाएं और वहां 5.1 ऑडियो का ऑप्शन देखें. अगर ऐसा नहीं है, यह फ़ीचर आपके डिवाइस पर काम नहीं करेगा. आप ज़्यादातर डिवाइस पर सबटाइटल और कैप्शन का एपीयरेंस बदल सकते हैं. जो डिवाइस कस्टमाइज़ेशन को सपोर्ट नहीं करते है, उन पर सबटाइटल और कैप्शन उनके डिफ़ॉल्ट एपीयरेंस में दिखाई देंगे.

अपने Google TV को अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए, पक्का करें कि आप होम स्क्रीन पर हैं. इसके बाद आपके डिवाइस के लिए नीचे दिए गए स्टेप चुनें.

Hisense Google TV

  1. अपने Hisense रिमोट पर सभी ऐप्स बटन प्रेस करें.

  2. Netflix चुनें.

  3. मेंबर साइन इन चुनें.

  4. अपने Netflix अकाउंट से जुड़ा ईमेल और पासवर्ड डालें.

  5. जारी रखें चुनें.

आपका डिवाइस अब आपके Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

इस प्रोसेस के दौरान किसी भी स्टेप पर दूसरे ईमेल ऐड्रेस के साथ शुरू या साइन इन करने के लिए, अपने कंट्रोलर पर तीर के निशान वाले बटन का इस्तेमाल करके नीचे दिया गया क्रम एंटर करें:

  • ऊपर, ऊपर, नीचे, नीचे, बाएं, बाएं, बाएं, दाएं, ऊपर, ऊपर, ऊपर, ऊपर

  • साइन आउट करें, दोबारा शुरू करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

Sony Google TV

  1. वायरलेस कीबोर्ड रिमोट पर होम बटन प्रेस करें.

  2. सभी ऐप्स चुनें.

  3. अपने Sony Google TV रिमोट के बाईं ओर दिए गए ऐरो बटन के ज़रिए Netflix ऐप पर जाएं और ओके बटन प्रेस करें.

  4. साइन इन करें चुनें.

    • अगर आपको साइन इन करें नहीं दिखाई देता है, तो क्या आप Netflix के मेंबर हैं? स्क्रीन पर हां चुनें.

    • ​अगर आप मेंबर नहीं बने हैं, तो अपनी मेंबरशिप सेट अप करें.

  5. अपना Netflix ई-मेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  6. जारी रखें चुनें.

आपका डिवाइस अब आपके Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

इस प्रोसेस के दौरान किसी भी स्टेप पर दूसरे ईमेल ऐड्रेस के साथ शुरू या साइन इन करने के लिए, अपने कंट्रोलर पर तीर के निशान वाले बटन का इस्तेमाल करके नीचे दिया गया क्रम एंटर करें:

  • ऊपर, ऊपर, नीचे, नीचे, बाएं, बाएं, बाएं, दाएं, ऊपर, ऊपर, ऊपर, ऊपर

  • साइन आउट करें, दोबारा शुरू करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

ध्यान दें:
2012 और 2014 के बीच बने पहले और दूसरे जेनरेशन के Google TV डिवाइस पर अब हमारे कॉन्टेंट का लुत्फ़ नहीं उठाया जा सकता. मदद के लिए, कृपया अपने डिवाइस के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

Hisense Google TV

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

    ध्यान दें:
    अगर आपको मदद पाएं ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपर जाकर सेटिंग्स सेटिंग्स आइकॉन चुनें.

अगर आपको मदद पाएं, सेटिंग्स या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. दिखाई देने वाले मेन्यू पर, साइन आउट करें, फिर से शुरू करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

Sony Google TV

  1. अपने Google TV की होमस्क्रीन पर जाने के लिए अपने रिमोट पर होम बटन प्रेस करें.

  2. सभी ऐप्स चुनें.

  3. सेटिंग्स चुनें.

  4. ऐप्लिकेशन चुनें.

  5. ऐप्लिकेशन मैनेज करें चुनें.

  6. डायरेक्शन के ऐरो इस्तेमाल करके तब तक स्क्रॉल करें, जब तक आपको Netflix नहीं दिखता, फिर इसे चुनें.

  7. कहे जाने पर, डेटा हटाएं चुनकर ओके बटन प्रेस करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल