Netflix में 4 तरह की डेटा यूसेज सेटिंग्स होती हैं.
हर डिवाइस पर, हर घंटे डेटा यूसेज:
लो: बेसिक वीडियो क्वालिटी, 0.3 GB तक
मीडियम: स्टैंडर्ड वीडियो क्वालिटी, 0.7 GB तक
हाई: सबसे शानदार वीडियो क्वालिटी:
ऑटो: यह सेटिंग आपकी मौजूदा इंटरनेट कनेक्शन स्पीड के मुताबिक आपको सबसे अच्छी क्वालिटी के वीडियो दिखाने के लिए, डेटा यूसेज को अपने-आप एडजस्ट करती है.
अपने डेटा यूसेज की सेटिंग्स एडजस्ट करें
आप अपने अकाउंट से जुड़ी हर प्रोफ़ाइल के लिए डेटा यूसेज के लिए अलग-अलग सेटिंग्स तय कर सकते हैं. अपनी सेटिंग्स बदलने के लिए:
किसी वेब ब्राउज़र से अपने अकाउंट पेज पर जाएं.
प्रोफ़ाइल्स चुनने के बाद, कोई प्रोफ़ाइल चुनें.
प्लेबैक सेटिंग्स चुनें.
अपनी पसंद के मुताबिक डेटा यूसेज सेटिंग चुनें.
ध्यान दें:डेटा यूसेज पर पाबंदी लगाने से वीडियो की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है.
सेव करें चुनें.