अगर दिए गए स्टेप्स से नेटवर्क कनेक्शन समस्या हल नहीं होती है, तो मदद के लिए अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) से संपर्क करें.
आपका ISP:
- पता लगा सकता है कि आपके इलाके में इंटरनेट आउटेज तो नहीं हुआ है. 
- राउटर या मॉडेम की समस्याएं और नेटवर्क की गलत सेटिंग्स ठीक कर सकता है. 
- आपके नेटवर्क का कनेक्शन रीस्टार्ट या रीसेट कर सकता है. 
अपने ISP से बात करते समय, उन्हें बताएं कि:
अपने ISP से बातचीत खत्म करने से पहले:
- किसी वेब ब्राउज़र के ज़रिए fast.com पर जाकर, अपने इंटरनेट की स्पीड और सीधे Netflix से कनेक्शन का टेस्ट करें. 
- Netflix को फिर से चलाकर पक्का करें कि समस्या हल हो गई है.