Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'Netflix ऐप चालू नहीं हो पा रहा है. (15003)'

अगर आपको यह एरर दिखाई देती है कि

Netflix ऐप चालू नहीं हो पा रहा है. इसे दोबारा चालू करने की कोशिश करें. (15003)

आमतौर पर इसका मतलब यह है कि Netflix ऐप को अपडेट करना ज़रूरी है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

Netflix ऐप अपडेट करें

अगर आप Android फ़ोन या टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Play Store पर Netflix पेज खोलें, फिर अपडेट करें पर टैप करें.

आप यहां दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करके भी Netflix ऐप को अपडेट कर सकते हैं:

  1. Play Store ऐप खोलें. अगर आपके पास यह नहीं है, तो आपको Play Store में जाकर यह समस्या ठीक करनी होगी.

  2. सर्च बार में जाकर "Netflix'' टाइप करें.

  3. लिस्ट में, Netflix ऐप पर टैप करें. अगर आपको Netflix ऐप नहीं मिलता है, तो इसके बजाय, इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  4. अपडेट करें पर टैप करें. अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि ऐप पहले से ही अप-टू-डेट है.

अगर इन स्टेप्स के ज़रिए समस्या हल नहीं होती है, तो शायद Netflix ऐप का मौजूदा वर्ज़न आपके Android वर्ज़न के साथ कम्पैटिबल नहीं है. समस्या हल करने के लिए ये स्टेप फ़ॉलो करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल