सपोर्टेड क्षेत्र
Netflix दुनिया भर में देखा जाता है. Netflix की सर्विस उपलब्ध होते ही ज़्यादातर डिवाइस काम करने लगेंगे, लेकिन कुछ पुराने डिवाइस सिर्फ़ उसी देश में काम करेंगे जहां उन्हें खरीदा गया था. अगर आप नया डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो मैन्युफ़ैक्चरर से जान लें कि वह आपके क्षेत्र में Netflix को सपोर्ट करता है या नहीं.
नेविगेशन
ज़्यादातर डिवाइस पर, आप टीवी शो और फ़िल्मों की कई लाइनें ब्राउज़ कर सकते हैं. इनमें मेरी लिस्ट के तहत आपके पसंदीदा टाइटल की एक खास लाइन भी होती है. हर लाइन में एक खास कैटेगरी होती है (जैसे कि कॉमेडी, ड्रामा या टीवी शो). इन्हें हम आपके देखे गए टाइटल के आधार पर दिखाते हैं. पुराने डिवाइस पर कैटेगरी की लाइनें दिखना ज़रूरी नहीं है, लेकिन आप Netflix वेबसाइट पर जाकर मेरी लिस्ट बना सकते हैं, फिर इसे पुराने डिवाइस पर स्क्रोल कर सकते हैं.
रिज़ोल्यूशन
ज़्यादातर डिवाइस पर Netflix को तेज़ इंटरनेट कनेक्शन पर हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम किया जा सकता है. साथ ही, Netflix को उनके मैक्सिमम सपोर्टेड रिज़ोल्यूशन में देखा जा सकता है.
पैरेंटल कंट्रोल्स
आप हर प्रोफ़ाइल के लिए, अलग पैरेंटल कंट्रोल्स सेट कर सकते हैं.
सबटाइटल और अल्टरनेट ऑडियो
सबटाइटल, क्लोज़्ड कैप्शन और अल्टरनेट ऑडियो (5.1 सराउंड साउंड सहित) को चालू करने का तरीका जानें. ये ऑप्शन ज़्यादातर टीवी शो और फ़िल्मों के उपलब्ध होते हैं. आपका डिवाइस 5.1 ऑडियो को सपोर्ट करता है या नहीं, यह जानने के लिए Netflix ओरिजिनल पर जाएं और वहां 5.1 ऑडियो का ऑप्शन देखें. अगर ऐसा नहीं है, यह फ़ीचर आपके डिवाइस पर काम नहीं करेगा. आप ज़्यादातर डिवाइस पर सबटाइटल और कैप्शन का एपीयरेंस बदल सकते हैं. जो डिवाइस कस्टमाइज़ेशन को सपोर्ट नहीं करते है, उन पर सबटाइटल और कैप्शन उनके डिफ़ॉल्ट एपीयरेंस में दिखाई देंगे.