Red Dead Redemption - गेम सपोर्ट

Red Dead Redemption

दूर तक फैले अमेरिकन वेस्ट की यात्रा करें, जहां एक भूतपूर्व अपराधी अपने अतीत को दफ़नाने की कोशिश कर रहा है. यह जाना-माना अड्वेंचर गेम अब पहली बार मोबाइल पर उपलब्ध है.

अपने मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड करें

प्लैटफ़ॉर्म: Android फ़ोन और टैबलेट, iPhone और iPad

गेम की कैटेगरी: ऐक्शन

प्लेयर्स की संख्या: सिंगल प्लेयर

ऑफ़लाइन खेलने की सुविधा: नहीं

क्लाउड में सेव करने की सुविधा: हां

कॉन्टेंट की रेटिंग: गेम का App Store पेज देखें

भाषाएं: अंग्रेज़ी (US), स्पेनिश (स्पेन), स्पेनिश (लैटिन अमेरिका), पोलिश, चीनी (सरलीकृत), चीनी (पारंपरिक), फ़्रेंच, रूसी, कोरियन, इटैलियन, जापानी, जर्मन, पुर्तगाली (ब्राज़ील)

डेवलपर: Take-Two

उपलब्धता: यह गेम मेक्सिको या साउथ कोरिया में उपलब्ध नहीं है

ज़रूरी शर्तें

गेम खेलने के लिए आपको इसे अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करना होगा. आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए:

  • एक कम्पैटिबिल डिवाइस:

    • Android फ़ोन और टैबलेट:

      • Android 14.0+

      • SoC (System on Chip): Snapdragon 888, Dimensity 8200, Exynos 1580/2200, Tensor G2

      • RAM: 4GB+

      • 16GB+ फ़्री स्टोरेज, ऐप डाउनलोड करने के लिए

      • 64bit ARM based CPU

      • Vilkam 1.2 सपोर्टेड ड्राइवर

      • ASTC टेक्स्चर सपोर्टेड

    • iPhone और iPad:

      • iOS/iPadOS 18+

      • SoC (System on Chip): A13 Bionic, M1

      • RAM: 3GB+

      • 64bit ARM based CPU

      कुछ डिवाइस मिनिमम ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं लेकिन दूसरे कॉन्फ़िगरेशन या परफॉर्मेंस कैपेबिलिटी की वजह से ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

      अगर गेम आपके Play Store या App Store से इंस्टॉल करने के लिए उपलब्ध नहीं है, तो इसका मतलब है कि गेम उस डिवाइस के साथ कम्पैटिबल नहीं है.


इंस्टॉल करना

Netflix ऐप से

Netflix ऐप में होम स्क्रीन पर Netflix गेम्स की एक लाइन होती है और सबसे नीचे एक गेम्स टैब होता है.

  1. ऐप में होम स्क्रीन से, Netflix गेम्स की लाइन देखने के लिए नीचे की ओर स्वाइप करें, या गेम्स टैब टैप करें.

    ध्यान दें:>मोबाइल गेम्स की लाइन या गेम्स टैब नहीं दिख रहा? पक्का करें कि आपके पास Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न है. अपने Android डिवाइस पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

  2. गेम पर टैप करें और गेम देखें पर टैप करें. Play Store खुल जाएगा.

  3. इंस्टॉल करें पर टैप करें.

    • गेम और आपके डिवाइस की सेटिंग्स के मुताबिक, आपको अनुमतियां स्क्रीन दिख सकती है. स्वीकर करें चुनें.

  4. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में या गेम्स टैब में खोल सकते हैं. आप अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉवर में भी इसके आइकॉन पर टैप कर सकते हैं.

  5. गेम लॉन्च होगा. अगर आप प्रोफ़ाइल को किसी अन्य प्रोफ़ाइल से बदलकर खेलना चाहते हैं तो गेम में प्रोफ़ाइल आइकॉन को टैप करें!


Play Store से

आप Google Play Store में भी कोई गेम ढूंढ सकते हैं.

  1. Play Store खोलें और गेम को उसके नाम से खोजें या सभी उपलब्ध Netflix गेम्स देखें.

  2. खोज के नतीजों से गेम चुनें और इंस्टॉल करें पर टैप करें.

    • गेम और आपके डिवाइस की सेटिंग्स के मुताबिक, आपको अनुमतियां स्क्रीन दिख सकती है. स्वीकर करें चुनें.

  3. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में या गेम्स टैब में खोल सकते हैं. आप अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉवर में भी इसके आइकॉन पर टैप कर सकते हैं.

  4. कहे जाने पर, जारी रखें को टैप करें और फिर अपने Netflix अकाउंट का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालकर साइन इन करें

  5. अपनी Netflix प्रोफ़ाइल चुनकर खेलना शुरू करें!


Netflix गेम्स किड्स प्रोफ़ाइल्स में उपलब्ध नहीं हैं. अगर किसी प्रोफ़ाइल की मेच्योरिटी सेटिंग गेम की मेच्योरिटी रेटिंग से नीचे सेट की गई है, या आपका डिवाइस गेम से कंपैटिबल नहीं है तो हो सकता है कि गेम उस प्रोफ़ाइल के लिए दिखाई न दे.

Netflix ऐप से

Netflix ऐप में, होम स्क्रीन पर मोबाइल गेम्स की एक लाइन शामिल है.

  1. मोबाइल गेम्स की लाइन ढूंढने के लिए, ऐप में, होम स्क्रीन पर नीचे स्वाइप करें.

    ध्यान दें:मोबाइल गेम्स की लाइन नज़र नहीं आ रही है? पक्का करें कि आपके पास Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न है. अपने iPhone, iPad या iPod touch पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

  2. गेम पर टैप करें, और फिर गेम देखें या गेम खेलें पर टैप करें.

  3. App Store बैनर में देखें पर या क्लाउड आइकॉन पर टैप करें.

  4. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में, या अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर, उस गेम के आइकॉन पर क्लिक करके खोल सकते हैं.

  5. गेम लॉन्च होगा. अगर आप प्रोफ़ाइल को किसी अन्य प्रोफ़ाइल से बदलकर खेलना चाहते हैं तो गेम में प्रोफ़ाइल आइकॉन को टैप करें!


App Store से

आप App Store में भी गेम को ढूंढ सकते हैं.

  1. App Store खोलें और गेम को उसके नाम से ढूंढें या Netflix के सभी उपलब्ध गेम्स देखें.

  2. खोज के नतीजों से गेम चुनें, और देखें पर या क्लाउड आइकॉन पर टैप करें.

  3. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में, या अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर, उस गेम के आइकॉन पर क्लिक करके खोल सकते हैं.

  4. कहे जाने पर, अगला पर टैप करें और अपने Netflix अकाउंट का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें. लॉग इन करें चुनें.

  5. अपनी Netflix प्रोफ़ाइल चुनकर खेलना शुरू करें!


Netflix गेम्स किड्स प्रोफ़ाइल्स में उपलब्ध नहीं हैं. अगर किसी प्रोफ़ाइल की मेच्योरिटी सेटिंग गेम की मेच्योरिटी रेटिंग से नीचे सेट की गई है, या आपका डिवाइस गेम से कंपैटिबल नहीं है तो हो सकता है कि गेम उस प्रोफ़ाइल के लिए दिखाई न दे.

क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि कोई चीज़ कैसे काम करती है? इन-गेम सेटिंग्स के बारे में कोई सवाल है? गेमप्ले से जुड़े आम सवालों के जवाब हमारी Red Dead Redemption सपोर्ट साइट पर मिल सकते हैं.

गेम में कोई समस्या आ रही है? आम समस्याएं हल करने या ज़्यादा मदद पाने के लिए, हमारी Red Dead Redemption सपोर्ट साइट देखें.

आप जो ढूंढ रहे हैं क्या आपको वह नहीं मिल रहा है? हमारा Netflix मोबाइल गेम्स आर्टिकल देखें. आप जब चाहें हमसे संपर्क भी कर सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल