जानकारी डिलीट, रिमूव या सेव करके रखना

अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी रिमूव करने का तरीका जानने के लिए, नीचे उससे जुड़ा सेक्शन देखें.

आपके Netflix अकाउंट से एक ईमेल ऐड्रेस जुड़ा होना चाहिए ताकि हम आपकी मेंबरशिप के बारे में आपसे कम्युनिकेट कर सकें. हम आपके ईमेल ऐड्रेस का इस्तेमाल Netflix प्रायवेसी स्टेटमेंट में बताए गए अन्य उद्देश्यों के लिए भी कर सकते हैं.

अगर आपके ईमेल ऐड्रेस से कोई ऐसा Netflix अकाउंट जुड़ा हुआ है जो आपने नहीं बनाया था और आप उस ईमेल ऐड्रेस को हटाना चाहते हैं, तो मदद के लिए कृपया privacy@netflix.com पर संपर्क करें.

किसी Netflix अकाउंट की सेकेंडरी प्रोफ़ाइल से जुड़ा ईमेल ऐड्रेस डिलीट करने के लिए, कृपया प्रोफ़ाइल कैसे बनाएं, एडिट करें या डिलीट करें आर्टिकल देखें.

अगर आपने ऐड सपोर्ट वाले किसी सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए साइन अप किया है, तो आप प्लान के लिए साइन अप करते समय दी गई जन्म की तारीख को डिलीट करने का अनुरोध कर सकते हैं. इसके लिए कृपया privacy@netflix.com पर संपर्क करके सहायता पाएं. अगर आपने कभी भी ऐड सपोर्ट वाले सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए साइन अप नहीं किया है, तो यह आप पर लागू नहीं होता.

निजी जानकारी को बनाए रखना

हम निजी जानकारी को जितनी आवश्यकता हो या लागू कानूनों द्वारा जितनी अनुमति हो उतने समय तक रख सकते हैं, जिसमें आपके विकल्प का सम्मान करना, हमारे बिलिंग या रिकॉर्ड उद्देश्य के लिए और Netflix प्रायवेसी स्टेटमेंट में वर्णित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए शामिल है, जब तक कि इसके विपरीत कोई आवश्यकता नहीं हो.

ज़्यादा विषयों पर जानकारी के लिए, हमारा प्राइवेसी और सिक्योरिटी सहायता पेज देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल