अपना Netflix अकाउंट डिलीट करना
आपकी मेंबरशिप कैंसल होने के 24 महीनों के बाद, आपका Netflix अकाउंट हमारे स्टैंडर्ड तरीके के मुताबिक अपने-आप डिलीट हो जाता है. कैंसल किए जा चुके Netflix अकाउंट को समय से पहले डिलीट करने का अनुरोध करने के लिए, कृपया उस डिवाइस के हिसाब से स्टेप फ़ॉलो करें जिसे आप इस्तेमाल कर रहे हैं.
अपना अकाउंट डिलीट करने के बाद आप उसकी ऐक्टिविटी, प्रेफ़रेंस और अन्य जानकारी फिर कभी ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
अगर आप भविष्य में अपना अकाउंट इस्तेमाल करने की मंशा रखते हैं, तो इसे डिलीट करने के बजाय कैंसल कर सकते हैं. अपनी मेंबरशिप को कैंसल करने पर अगर आप अगले 24 महीनों में मेंबरशिप को रीस्टार्ट करने के लिए Netflix पर वापस लौटते हैं, तो आपको अपनी प्रोफ़ाइल, देखने के प्रेफ़रेंस के साथ और भी बहुत कुछ पहले जैसा ही वापस मिल जाएगा.
अपना Netflix अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो यह बातें याद रखें:
अगर आपकी मेंबरशिप ऐक्टिव है, तो इसे मौजूदा बिलिंग अवधि खत्म होने पर कैंसल करके अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा.
अपनी मौजूदा बिलिंग अवधि खत्म होने से पहले आप अकाउंट पेज पर जाकर अकाउंट को डिलीट करने के अनुरोध को पहले जैसा सकते हैं.
अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के बाद फिर से Netflix का लुत्फ़ लेना चाहते हैं, तो आपको नए अकाउंट के लिए साइन अप करना होगा.
किसी खास जानकारी को सेव रखने से जुड़ी कानूनी वैधता जानने के लिए, कृपया जानकारी डिलीट करना, हटाना और रखना पेज पर “जानकारी को सेव रखना” देखें.
ज़्यादा विषयों पर जानकारी के लिए, हमारा प्राइवेसी और सिक्योरिटी सहायता पेज देखें.