लेटेस्ट पैरेंटल कंट्रोल्स पाने का तरीका

अगर आपने पूरे Netflix अकाउंट पर पहले से पैरेंटल कंट्रोल्स लागू किए हैं, तो आप अलग-अलग प्रोफ़ाइल के लिए पैरेंटल कंट्रोल्स का लेटेस्ट वर्ज़न पा सकते हैं और उन्हें कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

पैरेंटल कंट्रोल्स का लेटेस्ट वर्ज़न पाने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र से, अपने अकाउंट पेज पर जाएं. 

  2. पैरेंटल कंट्रोल्स खोलें. 

    • अगर आपको पैरेंटल कंट्रोल्स का लिंक नहीं दिखता, तो इसका मतलब है कि आपके पैरेंटल कंट्रोल्स लेटेस्ट हैं और आप उन्हें हर प्रोफ़ाइल पर लागू कर सकते हैं. अपने ऑप्शन देखने के लिए Netflix पर पैरेंटल कंट्रोल्स का इस्तेमाल करें.

  3. जब आपको हर प्रोफ़ाइल के पैरेंटल कंट्रोल्स की जानकारी वाला नए पैरेंटल कंट्रोल्स का पेज दिखने लगे, तब आप:

    • हर प्रोफ़ाइल के लिए मेच्योरिटी लेवल चुन सकते हैं.

    • यह तय कर सकते हैं कि हर प्रोफ़ाइल को PIN से ऐक्सेस किया जाए.

    • हर प्रोफ़ाइल के लिए देखने पर पाबंदी वाले टाइटल की लिस्ट रीव्यू करना (इसमें आपके मौजूदा पैरेंटल कंट्रोल्स अपने आप शामिल हो जाएंगे).

  4. सेव करें पर क्लिक करें.

नोट:
आपको डिवाइस रीफ़्रेश करना होगा, ताकि वह अपडेट की गई सेटिंग के मुताबिक सेट हो जाए. रीफ़्रेश करने के लिए:
किसी दूसरी प्रोफ़ाइल पर जाएं, फिर वापस आएं.
या, अपने डिवाइस से साइन आउट करके वापस साइन इन करें.

मुझे पैरेंटल कंट्रोल्स को अपडेट करने को क्यों कहा जा रहा है?

ऐसे टीवी शो, फ़िल्मों और ऐसे गेम्स के ऊपर परिवारों का ज़्यादा कंट्रोल हो जिन्हें बच्चे देखते या खेलते हैं, पूरे Netflix अकाउंट के बजाय हर प्रोफ़ाइल के लिए अलग-अलग रूप से पैरेंटल कंट्रोल्स का इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है.


अगर आप हर प्रोफ़ाइल पर अलग-अलग कंट्रोल लागू करने के बजाय एक ही PIN से पूरे अकाउंट पर कॉन्टेंट देखने से जुड़ी पाबंदी लगाना चाहते हैं, तो कैंसल करें पर क्लिक करें.

मुझे हर प्रोफ़ाइल पर अलग पैरेंटल कंट्रोल्स इस्तेमाल करने को क्यों नहीं कहा जा रहा है?

अगर आपने पैरेंटल कंट्रोल्स कभी इस्तेमाल नहीं किए या अपडेट किए गए फ़ीचर उपलब्ध होने के बाद उनका इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो आपको कोई भी बदलाव नहीं करना होगा. आप अपनी किसी भी Netflix प्रोफ़ाइल पर पैरेंटल कंट्रोल्स का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं.

क्या पैरेंटल कंट्रोल्स के लिए एक ही अकाउंट PIN रखा जा सकता है?

हां. हर प्रोफ़ाइल पर अलग-अलग कंट्रोल लागू करने के बजाय सिर्फ़ एक ही PIN से पूरे अकाउंट पर देखने से जुड़ी पाबंदी लगाने के लिए कैंसल करें पर क्लिक करें.

आपको जितनी मेच्योरिटी रेटिंग वाला कॉन्टेंट देखने की इजाज़त दी गई है, अगर आप उससे ज़्यादा की रेटिंग वाला कॉन्टेंट स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो हर बार आपको पैरेंटल कंट्रोल्स का PIN डालने को कहा जाएगा. लेकिन पैरेंटल कंट्रोल्स ऐप को सबसे नए वर्ज़न में अपडेट किए बिना आप बदलाव नहीं कर पाएंगे. अपने अकाउंट के पैरेंटल कंट्रोल्स में जाकर, आप किसी भी समय प्रोफ़ाइल-लेवल के कंट्रोल अपडेट कर सकते हैं.

अगर मैं पैरेंटल कंट्रोल्स को अपडेट करूं, तो क्या मुझे अपनी पुरानी PIN सुरक्षा वापस मिल सकती है?

नहीं. हर प्रोफ़ाइल में कस्टमाइज़ पैरेंटल कंट्रोल्स अपडेट करने के बाद, पूरे अकाउंट के लिए सिर्फ़ एक ही PIN इस्तेमाल करने का ऑप्शन नहीं मिलता. प्रोफ़ाइल लॉक का इस्तेमाल करके आप कुछ प्रोफ़ाइल के ऐक्सेस को कंट्रोल करने के लिए PIN बना सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल