अपने Vizio TV या Blu-ray प्लेयर पर Netflix देखने का तरीका

इस आर्टिकल के ज़रिए अपने Vizio TV, Blu-ray प्लेयर या होम थिएटर सिस्टम पर मौजूद Netflix के फ़ीचर के बारे में जानें. आपके डिवाइस पर Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है या नहीं, यह जानने के लिए “Netflix सेट अप करें” सेक्शन में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

कई Vizio डिवाइस पर Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर स्ट्रीमिंग फ़ीचर में नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

सपोर्टेड क्षेत्र
युनाइटेड स्टेट्स और कनाडा में Vizio TV और Blu-ray प्लेयर पर Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है.

नैविगेशन
ज़्यादातर डिवाइस पर आप लाइन में दिखने वाले टीवी शो और फ़िल्मों को ब्राउज़ कर सकते हैं. इसके साथ ही आप मेरी लिस्ट के लिए खास तौर पर चुने गए टाइटल भी एक लाइन में ब्राउज़ कर सकते हैं. हर लाइन एक कैटेगरी दिखाती है जैसे कॉमेडी, ड्रामा या टीवी शो. इन्हें हम आपके देखे गए टाइटल को ध्यान में रखते हुए दिखाते हैं.

रिज़ोल्यूशन
ज़्यादातर डिवाइस तेज़ इंटरनेट कनेक्शन पर Netflix को हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम कर सकते हैं और Netflix को उनकी अधिकतम सपोर्टेड रिज़ोल्यूशन में प्ले करेंगे.

पैरेंटल कंट्रोल्स
आप अलग-अलग प्रोफ़ाइल के लिए पैरेंटल कंट्रोल्स सेट कर सकते हैं.

सबटाइटल और ऑल्टरनेट ऑडियो
सबटाइटल, क्लोज़्ड कैप्शन और ऑल्टरनेट ऑडियो (5.1 सराउंड साउंड सहित) चलाने का तरीका जानें, जो कई टीवी शो और फ़िल्मों में उपलब्ध हैं. कई डिवाइस आपको यह चुनने का मौका देते हैं कि सबटाइटल और कैप्शन कैसे दिखें. कुछ डिवाइस डिफ़ॉल्ट रूप से सबटाइटल और कैप्शन डिस्प्ले करते हैं और कुछ पर शायद इन्हें डिस्प्ले करने की सुविधा नहीं होती.

कुछ डिवाइस पर, आप Dolby Atmos ऑडियो के साथ भी चुनिंदा टाइटल स्ट्रीम कर सकते हैं, जिनमें नीचे दिए गए मॉडल शामिल हैं. Dolby Atmos से जुड़ी ज़्यादा जानकारी के लिए, Netflix पर Dolby Atmos के इस्तेमाल के बारे में हमारा आर्टिकल पढ़ें.

  • Vizio TV (2018 या इसके बाद के मॉडल)

अपने Vizio TV, Blu-ray प्लेयर या होम थिएटर सिस्टम को अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए, पक्का करें कि आप होम स्क्रीन पर हैं. इसके बाद, नीचे से वह ऑप्शन चुनें जो आपके डिवाइस के स्पेसिफ़िकेशन के मुताबिक सबसे सही हो.

कृपया ध्यान दें कि Netflix युनाइटेड स्टेट्स और कनाडा में सिर्फ़ Vizio TV और Blu-ray प्लेयर पर उपलब्ध है.

  1. अपने रिमोट पर Netflix बटन प्रेस करें.

  2. साइन इन करें चुनें.

    • अगर आपको साइन इन करें नहीं दिखाई देता है, तो क्या आप Netflix के मेंबर हैं? स्क्रीन पर हां चुनें.

    • अगर आप अभी तक मेंबर नहीं बने हैं, तो अपनी मेंबरशिप सेट अप करें.

  3. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  4. साइन इन करें चुनें.

आपका डिवाइस अब आपके Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

इस प्रोसेस के दौरान किसी भी स्टेप पर दूसरे ईमेल ऐड्रेस के साथ शुरू या साइन इन करने के लिए, अपने कंट्रोलर पर तीर के निशान वाले बटन का इस्तेमाल करके नीचे दिया गया क्रम एंटर करें:

  • ऊपर, ऊपर, नीचे, नीचे, बाएं, बाएं, बाएं, दाएं, ऊपर, ऊपर, ऊपर, ऊपर

  • साइन आउट करें, दोबारा शुरू करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

  1. Netflix आइकॉन चुनें.

  2. साइन इन करें चुनें.

    • अगर आपको साइन इन करें नहीं दिखाई देता है, तो क्या आप Netflix के मेंबर हैं? स्क्रीन पर हां चुनें.

    • अगर आप अभी तक मेंबर नहीं बने हैं, तो अपनी मेंबरशिप सेट अप करें.

  3. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  4. साइन इन करें चुनें.

आपका डिवाइस अब आपके Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

इस प्रोसेस के दौरान किसी भी स्टेप पर दूसरे ईमेल ऐड्रेस के साथ शुरू या साइन इन करने के लिए, अपने कंट्रोलर पर तीर के निशान वाले बटन का इस्तेमाल करके नीचे दिया गया क्रम एंटर करें:

  • ऊपर, ऊपर, नीचे, नीचे, बाएं, बाएं, बाएं, दाएं, ऊपर, ऊपर, ऊपर, ऊपर

  • साइन आउट करें, दोबारा शुरू करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

  1. अपने रिमोट पर Vizio इंटरनेट ऐप्स बटन प्रेस करें (यह ऐरो बटन के नीचे लाल, पीले और नीले बटन के ठीक नीचे होता है).

  2. Netflix ऐप चुनें.

  3. ओके प्रेस करें.

  4. साइन इन करें चुनें.

    • अगर आपको साइन इन करें नहीं दिखाई देता है, तो क्या आप Netflix के मेंबर हैं? स्क्रीन पर हां चुनें.

    • अगर आप अभी तक मेंबर नहीं बने हैं, तो अपनी मेंबरशिप सेट अप करें.

  5. अपने Netflix का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें.

  6. साइन इन करें चुनें.

आपका डिवाइस अब आपके Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

इस प्रोसेस के दौरान किसी भी स्टेप पर दूसरे ईमेल ऐड्रेस के साथ शुरू या साइन इन करने के लिए, अपने कंट्रोलर पर तीर के निशान वाले बटन का इस्तेमाल करके नीचे दिया गया क्रम एंटर करें:

  • ऊपर, ऊपर, नीचे, नीचे, बाएं, बाएं, बाएं, दाएं, ऊपर, ऊपर, ऊपर, ऊपर

  • साइन आउट करें, दोबारा शुरू करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

  1. आपके टीवी के साथ मिले टैबलेट पर Play Store लॉन्च करें.

  2. ऊपरी दाएं कोने में मैग्नीफ़ाइंग ग्लास पर टैप करें.

  3. Netflix खोजें.

  4. लिस्ट में Netflix ऐप पर टैप करें.

  5. मुफ़्त पर टैप करने के बाद ओके पर टैप करें.

  6. जब स्क्रीन डिस्प्ले के नोटिफ़िकेशन बार पर Netflix सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो गया लिखा हुआ दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि इंस्टॉलेशन पूरा हो गया है.

  7. प्ले स्टोर से बाहर निकलें.

  8. Netflix ऐप को ढूंढें और लॉन्च करें.

  9. अपना Netflix ईमेल और पासवर्ड डालें.

  10. साइन इन करने के बाद स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में कास्ट करें आइकॉन चुनें.

  11. अपने टीवी पर Netflix ऐप लॉन्च करने के लिए लिस्ट से अपना Vizio TV चुनें.

आपका डिवाइस अब आपके Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

ध्यान दें:Vizio SmartCast ऐप के ज़रिए Netflix का लुत्फ़ नहीं उठाया जा सकता. Chromecast फ़ीचर के साथ बने अपने Vizio TV पर Netflix देखने के लिए, आपको Play Store से Netflix ऐप इंस्टॉल करना होगा.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

    ध्यान दें:अगर आपको मदद पाएं ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपर जाकर सेटिंग्स चुनें.

अगर आपको मदद पाएं, सेटिंग्स या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. दिखाई देने वाले मेन्यू पर, साइन आउट करें, फिर से शुरू करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

  1. अपने टैबलेट पर Netflix ऐप लॉन्च करें.

  2. मेन्यू आइकॉन चुनें. यह ऊपरी बाएं कोने में के रूप में या ऊपरी दाएं कोने में के रूप में दिखाई देगा.

  3. साइन आउट करें चुनें.

  4. कन्फ़र्म करें कि आप अपने अकाउंट से साइन आउट करना चाहते हैं.

ज़्यादातर Vizio Ultra HD TV पर Netflix का लुत्फ़ Ultra HD में उठाया जा सकता है. Ultra HD में स्ट्रीम करने का तरीका देखें:

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • Netflix ऐप के साथ एक 2014 या नया Ultra HD टीवी जो Ultra HD वीडियो को 60 Hz पर स्ट्रीम कर सके.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटीऑटो या हाई पर सेट हो.

चुनिंदा Vizio TV पर Netflix का लुत्फ़ Dolby Vision में उठाया जा सकता है. Dolby Vision में स्ट्रीम करने के लिए आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • Dolby Vision या HDR10 और Netflix सपोर्ट करने वाला स्मार्ट टीवी.

    • अगर आप HDR की सुविधा वाला Blu-ray प्लेयर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसे HDMI पोर्ट के ज़रिए HDR की सुविधा वाले स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करना होगा. HDMI पोर्ट को HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्ज़न (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) को सपोर्ट करना ज़रूरी है.

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटी ऑटो या हाई पर सेट हो.

मिलते-जुलते आर्टिकल