अपने Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर Netflix कैसे देखें

अपने Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर Netflix के फ़ीचर्स के बारे में जानें. साथ ही, अपना अकाउंट सेट अप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका जानें.

क्या आप नहीं जानते कि Netflix आपके डिवाइस पर चलता है या नहीं? नीचे “Netflix सेट अप करें” सेक्शन में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें. आप Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर वेब ब्राउज़र के ज़रिए या Windows 10 या इसके बाद के वर्ज़न पर Netflix ऐप के ज़रिए हमारे कॉन्टेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

आप ज़्यादातर आधुनिक वेब ब्राउज़र पर Netflix का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

शुरू करने के लिए:

  1. netflix.com पर जाएं.

  2. साइन इन करें पर क्लिक करें. अगर आप Netflix मेंबर नहीं हैं, तो साइन अप करने का तरीका जानें.

  3. अपना Netflix ईमेल या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालें.

  4. साइन इन करें पर क्लिक करें.

Windows में Netflix ऐप डाउनलोड करने के लिए Microsoft Edge ब्राउज़र इंस्टॉल होना ज़रूरी है. Microsoft Store पर जाकर Edge इंस्टॉल करें.

  1. स्टार्ट मेन्यू से, स्टोर चुनें.

  2. खोजें चुनें.

  3. सर्च बॉक्स में Netflix टाइप करें और Enter प्रेस करें.

  4. खोज के नतीजों से Netflix चुनें.

  5. इंस्टॉल करें चुनें.

    • अगर आपको साइन इन करने के लिए कहा जाता है, तो अपने Microsoft क्रेडेंशियल से साइन इन करें.

  6. स्टार्ट मेन्यू पर वापस लौटें.

  7. Netflix ऐप चुनें.

  8. साइन इन करें चुनें.

  9. अपना Netflix ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालें.

  10. साइन इन करें चुनें.

Windows 10 या इसके बाद के वर्ज़न वाले कंप्यूटर और टैबलेट पर Netflix उपलब्ध है. आप किसी सपोर्टेड ब्राउज़र या Windows के लिए Netflix ऐप का इस्तेमाल करके लुत्फ़ उठा सकते हैं. Windows कंप्यूटर और टैबलेट पर Netflix के स्ट्रीमिंग फ़ीचर्स:

नेविगेशन

  • फ़िल्मों के पोस्टर वाली लाइन ब्राउज़ करें: होमपेज पर बहुत सारे टीवी शो और फ़िल्मों के लाइन से लगे पोस्टर दिखते हैं, जिन्हें आप ब्राउज़ कर सकते हैं.

  • खोजें: ऊपरी दाएं कोने में दिए गए सर्च बॉक्स से खास टीवी शो या फ़िल्मों के शीर्षक, कलाकार, निर्देशक या शैलियां खोजें.

  • टीवी शो या फ़िल्म के पेज: किसी खास टीवी शो या फ़िल्म के पोस्टर पर होवर करके उसकी कहानी की झलक, निर्माण का साल या मेच्योरिटी रेटिंग जैसी अतिरिक्त जानकारी देखें. पूरी जानकारी के लिए, विंडो में टाइटल पर क्लिक या टैप करें.

  • प्लेबैक: किसी टीवी शो या फ़िल्म को देखने के लिए, पोस्टर पर क्लिक करें. जब आपका टाइटल प्ले हो रहा हो, तो प्लेयर स्क्रीन के नीचे दिए गए स्क्रोल बार का इस्तेमाल करके वीडियो फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड करें, रीवाइंड करें या अन्य विकल्प देखें. वीडियो प्लेबैक से बाहर निकलने के लिए, अपनी स्क्रीन के ऊपर बाएं कोने में बैक बटन चुनें. अगर आपकी स्क्रीन पर स्क्रोल बार या बैक बटन नहीं दिखता, तो अपने कर्सर को तब तक नीचे ले जाएं जब वे दिखाई नहीं देते.

सबटाइटल और ऑल्टरनेट ऑडियो

दूसरी भाषा का ट्रैक चुनने या उपलब्ध सबटाइटल चालू करने के लिए ऑडियो और सबटाइटल चुनें.

Dolby Atmos के फ़ीचर वाले Windows कंप्यूटर्स पर Edge ब्राउज़र का इस्तेमाल करके Netflix ऐप पर चुनिंदा टीवी शो और फ़िल्मों का लुत्फ़ Dolby Atmos ऑडियो में उठाया जा सकता है.

वीडियो रिज़ोल्यूशन

Windows कंप्यूटर्स और टैबलेट पर Netflix को इन वीडियो क्वालिटीज़ में चलाया जा सकता है:

Windows 7, 8 या 8.1 वाले कंप्यूटर पर केवल स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन (SD) वीडियो क्वालिटी ही चलेगी.

ब्राउज़र या Netflix ऐप

अधिकतम रिज़ोल्यूशन

Google Chrome

फ़ुल HD (1080p) तक

Microsoft Edge

HDR के साथ Ultra HD (4K या 2160p) तक*

Mozilla Firefox

फ़ुल HD (1080p) तक

Opera

फ़ुल HD (1080p) तक

Windows के लिए Netflix ऐप

HDR के साथ Ultra HD (4K या 2160p) तक*

*नीचे के सेक्शन में दी गई Ultra HD (4K) या हाई डायनामिक रेंज (HDR) की सिस्टम से जुड़ी शर्तें पूरी करने वाले डिवाइस पर.

Netflix अभी भी कुछ ऐसे बिना सपोर्ट वाले ब्राउज़र पर काम कर सकता है जिनका नाम ऊपर दी गई लिस्ट में नहीं है, लेकिन उन पर सबसे बढ़िया एक्सपीरियंस नहीं मिल सकता और समस्याएं भी हो सकती हैं.

अपने Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर Netflix को Ultra HD (4K) में देखने के लिए, आपके पास ये सब होना चाहिए:

  • एक ऐसा Netflix प्लान जिसके द्वारा आप वीडियो प्लेबैक क्वालिटी के साथ Ultra HD (4K) में देख सकें, और जो ऑटो या हाईपर सेट हो.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें हाल के अपडेट इंस्टॉल हो. Windows 11 के बारे में और जानने के लिए Microsoft की साइट पर जाएं.

  • Microsoft Edge ब्राउज़र या Windows के लिए Netflix ऐप इंस्टॉल हो.

  • Ultra HD (4K) में देखने की सुविधा वाले, इनमें से एक या ज़्यादा ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU):

    • Nvidia GeForce GPU 1050 या इससे नया (Nvidia की अन्य शर्तें देखें)

    • AMD Radeon RX 400 सीरीज़ या इससे नया GPU.

    • Intel 7th जनरेशन Core CPU या इससे नया, या AMD Ryzen CPU. Ultra HD (4K) में देखने के लिए आपको सबसे नए ग्राफ़िक्स ड्राइवर भी इंस्टॉल करने होंगे.

  • 4K 60Hz बिल्ट-इन स्क्रीन, या 4K 60Hz टीवी या HDCP 2.2 कम्पैटिबल कनेक्शन वाला बाहरी डिस्प्ले.

    अगर एक से ज़्यादा डिस्प्ले कनेक्टेड हैं, तो हर ऐक्टिव डिस्प्ले को भी ये शर्तें पूरी करनी होंगी.

आपका कंप्यूटर या डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी से संपर्क करके जानें कि ये शर्तें पूरी हुई हैं या नहीं.

अपने Windows कंप्यूटर पर Netflix को HDR में देखने के लिए, आपके पास ये सब होना चाहिए:

आपका कंप्यूटर या डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी से संपर्क करके जानें कि ये शर्तें पूरी हुई हैं या नहीं.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. आप जिस ब्राउज़र से Netflix देखते हैं, उससे ही netflix.com पर जाएं.

  2. Netflix की होम स्क्रीन पर जाकर, पेज के ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर माउस ले जाएं.

  3. Netflix से साइन आउट करें चुनें.

  4. अब आप अपने Netflix अकाउंट से साइन आउट कर चुके हैं.

ध्यान दें:इन स्टेप्स से आप केवल अपने मौजूदा ब्राउज़र पर Netflix से साइन आउट कर पाएंगे. अगर आपने एक से ज़्यादा ब्राउज़र पर अपने Netflix अकाउंट में साइन इन किया है, तो आपको ये स्टेप उन सभी ब्राउज़र पर दोहराने होंगे जिन पर आप Netflix ऐक्सेस करते हैं.

  1. Netflix ऐप पर जाकर, ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफ़ाइल आइकॉन पर कर्सर ले जाएं.

  2. Netflix से साइन आउट करें चुनें.

  3. अब आप अपने Netflix अकाउंट से साइन आउट कर चुके हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल