अपने Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर Netflix कैसे देखें
अपने Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर Netflix के फ़ीचर्स के बारे में जानें. साथ ही, अपना अकाउंट सेटअप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका जानें.
क्या आप नहीं जानते कि Netflix आपके डिवाइस पर चलता है या नहीं? नीचे “Netflix सेट अप करें” सेक्शन में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें. आप Windows कंप्यूटर या टैबलेट पर वेब ब्राउज़र के ज़रिए या Windows 10 या इसके बाद के वर्ज़न पर Netflix ऐप के ज़रिए हमारे कॉन्टेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं.