Netflix पर इंटरैक्टिव टीवी शो और फ़िल्में

Netflix पर उपलब्ध इन टीवी शो, फ़िल्मों या ट्रिविया की कहानी को आप अपने ढंग से चलाते हैं, सवालों के जवाब देते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. कुछ इंटरैक्टिव स्पेशल्स में आप यह भी तय कर सकते हैं कि आगे क्या होगा, जबकि बाकी ट्रिविया की तरह होते हैं.

आप ज़्यादातर नए डिवाइस पर इंटरैक्टिव स्पेशल्स प्ले कर सकते हैं, जिनमें ये डिवाइस शामिल हैं

  • स्मार्ट टीवी

  • स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर्स

  • गेम कंसोल

  • कंप्यूटर ब्राउज़र

  • Android फ़ोन और टैबलेट

  • iPhones, iPads और iPod touch

आप इन स्पेशल्स का लुत्फ़ उठा सकें, इसके लिए आपके डिवाइस पर Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है.

अगर आपका डिवाइस इंटरैक्टिव स्पेशल्स को सपोर्ट करता है, तो आप जो टाइटल प्ले कर सकते हैं उनके आर्टवर्क के नीचे बीच में इनमें से कोई एक बैज नज़र आएगा:


डिवाइस सपोर्टेड नहीं है

अगर आपको यह मेसेज मिलता है कि आपका डिवाइस सपोर्टेड नहीं है, तो हो सकता है कि अपडेट करने से यह समस्या दूर हो जाए. आप Netflix वाला कोई दूसरा डिवाइस भी आज़मा सकते हैं.

डिवाइस को अपडेट करने के बाद ज़रूरी नहीं है कि आपके डिवाइस पर इंटरैक्टिव स्पेशल्स काम करने लगें.

टीवी से कनेक्ट होने वाला टीवी, गेम कंसोल और स्ट्रीमिंग प्लेयर

डिवाइस को अपडेट करना ना भूलें. अगर आपको अपने डिवाइस का सिस्टम सॉफ़्टवेयर अपडेट करना नहीं आता है, तो अपना ओनर मैन्युअल देखें या मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

Android फ़ोन और टैबलेट

इनके लिए Google Play Store पर उपलब्ध Netflix का लेटेस्ट ऐप वर्ज़न चाहिए. अपने Android डिवाइस पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

iPhone, iPad या iPod touch

इनके लिए App Store पर उपलब्ध Netflix का लेटेस्ट ऐप वर्ज़न चाहिए. iPhone, iPad या iPod touch पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

कंप्यूटर

आप अपने ब्राउज़र में इंटरैक्टिव स्पेशल्स प्ले कर सकते हैं. आपके पास ब्राउज़र का लेटेस्ट वर्ज़न है या नहीं, यह जानने के लिए Netflix सपोर्टेड ब्राउज़र आर्टिकल देखें.


सपोर्टेड नहीं है:

  • Apple TV

  • Chromecast का 1ला - 3रा जनरेशन और Ultra (हालांकि, Chromecast with Google TV मॉडल्स सपोर्टेड हैं)

  • Windows कंप्यूटर और टैबलेट पर उपलब्ध Netflix ऐप (हालांकि, आप ब्राउज़र पर प्ले कर सकते हैं)

  • टच स्क्रीन डिस्प्ले वाले Tesla डिवाइस

मिलते-जुलते आर्टिकल