जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन क्या है?

25 मई 2018 से लागू 'जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR)' यूरोपीय संघ का कानून है, जिससे यह नियंत्रित होता है कि कंपनियां निजी जानकारी का इस्तेमाल किस तरह कर सकती हैं. अगर आप यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (EEA) में रहते हैं, तो GDPR के तहत आपको अपनी निजी जानकारी से संबंधित खास अधिकार मिलते हैं.

प्रायवेसी से जुड़े हमारे कामकाज के बारे में कोई और सवाल पूछने या अनुरोध करने के लिए, कृपया हमारे डेटा सुरक्षा अधिकारी/प्रायवेसी ऑफ़िस से privacy@netflix.com पर संपर्क करें. हम लागू डेटा सुरक्षा कानूनों के मुताबिक अपने डेटा सुरक्षा अधिकारों का इस्तेमाल करने की इच्छा रखने वाले लोगों के सभी अनुरोधों का जवाब देते हैं.

ज़्यादा विषयों पर जानकारी के लिए, हमारा प्राइवेसी और सिक्योरिटी सहायता पेज देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल