जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन क्या है?
25 मई 2018 से लागू 'जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR)' यूरोपीय संघ का कानून है, जिससे यह नियंत्रित होता है कि कंपनियां निजी जानकारी का इस्तेमाल किस तरह कर सकती हैं. अगर आप यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (EEA) में रहते हैं, तो GDPR के तहत आपको अपनी निजी जानकारी से संबंधित खास अधिकार मिलते हैं.
अपनी निजी जानकारी को ऐक्सेस करने का अधिकार. हमारे रिकॉर्ड में मेंबर के तौर पर आपकी सेव की गई ज़्यादातर जानकारी को आप अपने अकाउंट में लॉग इन करके और अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं. आप जानकारी को ऐक्सेस करने के तरीके के बारे में और जान सकते हैं.
अपनी निजी जानकारी को अपडेट (“ठीक”) करने का अधिकार. जैसा कि ऊपर बताया गया है कि हमारे रिकॉर्ड में मेंबर के तौर पर आपकी सेव की गई ज़्यादातर जानकारी को आप अपने अकाउंट में लॉग इन करके और अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं. आप जानकारी को अपडेट करने के तरीके के बारे में और जान सकते हैं.
कुछ खास परिस्थितियों में आपको अपनी निजी जानकारी को हटाने ("मिटाने") या फिर Netflix सिस्टम से हटाने का अधिकार भी है. आप जानकारी को मिटाने और हटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकते हैं.
कुछ खास परिस्थितियों में आपको अपनी निजी जानकारी की प्रोसेसिंग पर आपत्ति करने, रोकने या "पाबंदी लगाने" का अधिकार भी है. इसमें आपकी सहमति वापस लेना शामिल है, जिसके आधार पर हम आपकी निजी जानकारी को प्रोसेस करते हैं. आप यह काम करने के तरीके के बारे में और जानकारी देख सकते हैं.
आपको अपनी निजी जानकारी की कॉपी पाने का अधिकार है. आप उस प्रोसेस के बारे में और जान सकते हैं.
हमारे द्वारा आपकी जानकारी को हासिल और इस्तेमाल करने के बारे में किसी डेटा सुरक्षा अधिकारी से शिकायत करने का अधिकार भी आपके पास है.
प्रायवेसी से जुड़े हमारे कामकाज के बारे में कोई और सवाल पूछने या अनुरोध करने के लिए, कृपया हमारे डेटा सुरक्षा अधिकारी/प्रायवेसी ऑफ़िस से privacy@netflix.com पर संपर्क करें. हम लागू डेटा सुरक्षा कानूनों के मुताबिक अपने डेटा सुरक्षा अधिकारों का इस्तेमाल करने की इच्छा रखने वाले लोगों के सभी अनुरोधों का जवाब देते हैं.
ज़्यादा विषयों पर जानकारी के लिए, हमारा प्राइवेसी और सिक्योरिटी सहायता पेज देखें.