अपने Google TV Streamer पर Netflix देखने का तरीका

Google TV Streamer (4K) पर Netflix सेट अप करने और इसे इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

अपने Google TV Streamer पर Netflix सेटअप करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

आप Netflix ऐप को अलग-अलग तरीकों से तुरंत खोल सकते हैं:

  • अपने Google TV Streamer रिमोट पर Netflix बटन प्रेस करें.

  • Google Assistant बटन को प्रेस करके रखें और "Netflix खोलें" कहें.

  • होम स्क्रीन से शुरू करें, स्क्रोल करके नीचे आपके ऐप्स पर आएं, फिर ऐप्स की लिस्ट में से Netflix चुनें.

  • अपने फ़ोन और टैबलेट पर Netflix खोलें और साइन इन करें. इसके बाद, कास्ट बटन प्रेस करें और लिस्ट से अपना डिवाइस चुनें.

Netflix खोलने के बाद, साइन इन करें को चुनें और स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देश फ़ॉलो करें.

अगर आप अब तक Netflix मेंबर नहीं हैं, तो शुरू करें चुनें और दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें या Netflix शुरू करने के बारे में और जानें.

वॉइस कंट्रोल

आप Netflix से इंटरैक्ट करने के लिए, Google TV Streamer के साथ आने वाला वॉइस रिमोट इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Assistant बटन को दबाए रखें और बात करें, उदाहरण के लिए "Stranger Things प्ले करें'."

नेविगेशन
ज़्यादातर डिवाइस पर, लाइन में दिखने वाले टीवी शो और फ़िल्मों को ब्राउज़ किया जा सकता है. इसमें मेरी लिस्ट के लिए खासतौर पर चुने गए टाइटल की लाइन भी शामिल है. हर लाइन एक कैटेगरी को दिखाती है (जैसे कॉमेडी, ड्रामा या टीवी शो). इन्हें हम आपके देखे गए टाइटल्स के आधार पर दिखाते हैं.

रिज़ोल्यूशन
ज़्यादातर डिवाइस तेज़ इंटरनेट कनेक्शन पर Netflix को हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम कर सकते हैं और Netflix को अधिकतम सपोर्टेड रिज़ोल्यूशन में प्ले करेंगे.

पैरेंटल कंट्रोल्स
आप व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल पर पैरेंटल कंट्रोल्स सेट कर सकते हैं.

सबटाइटल और ऑल्टरनेट ऑडियो
सबटाइटल, बंद कैप्शन और ऑल्टरनेट ऑडियो (5.1 सराउंड साउंड सहित) चलाने का तरीका जानें, जो कई टीवी शो और फ़िल्मों में उपलब्ध हैं. ज़्यादातर डिवाइस आपको सबटाइटल और कैप्शन के दिखने का तरीका चुनने का विकल्प देते हैं. कुछ डिवाइस पर डिफ़ॉल्ट रूप से सबटाइटल और कैप्शन दिखाए जाएंगे और कुछ पर शायद इन्हें दिखाने की सुविधा न हो.

कुछ डिवाइस पर आप चुनिंदा टाइटल्स को Dolby Atmos ऑडियो के साथ भी स्ट्रीम कर सकते हैं.

Google TV Streamer पर Ultra HD में Netflix का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. Ultra HD क्वालिटी में देखने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • ऐसा Netflix प्लान जो 4K Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • 2014 या इसके बाद का 4K Ultra HD टीवी, जिससे 4K Ultra HD कॉन्टेंट को 60 Hz पर स्ट्रीम किया जा सके. साथ ही, वह HDCP 2.2 या इसके बाद के वर्ज़न को सपोर्ट करने वाले HDMI पोर्ट (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) के ज़रिए आपके केबल बॉक्स से कनेक्ट हो.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटी हाई या ऑटो पर सेट हो.

Google TV Streamer पर Netflix का लुत्फ़ HDR में उठाया जा सकता है. HDR क्वालिटी में देखने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

    ध्यान दें:अगर आपको मदद पाएं ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपर जाकर सेटिंग्स चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल