Roku पर Netflix चलाने का तरीका

इस आर्टिकल में Netflix के फ़ीचर्स, और अपने अकाउंट को सेटअप करने और उससे साइन आउट करने के बारे में जानें. अगर आपको नहीं पता कि आपका डिवाइस Netflix सपोर्ट करता है या नहीं, तो “Netflix सेटअप करें” सेक्शन में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करके Netflix ऐप को ढूंढने की कोशिश करें.

अपने Roku डिवाइस पर Netflix के टीवी शो और फ़िल्में देखने के लिए, पहले अपना Roku अकाउंट बनाएं. अकाउंट बनने के बाद, अपने Roku डिवाइस के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

मुख्य होम स्क्रीन से होम पर जाएं और Netflix चुनें.

  1. अगर Netflix नज़र नहीं आ रहा है, तो:

    • चैनल स्टोर पर जाएं, फिर फ़िल्में और टीवी पर जाएं.

    • Netflix चुनें, फिर चैनल जोड़ें चुनें, फिर चैनल पर जाएं चुनें.

  2. क्या आप Netflix के मेंबर हैं? स्क्रीन पर हां चुनें.

अब आपका Roku डिवाइस Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो गया है.

  1. अपने टीवी की होम स्क्रीन से शुरू करें.

  2. अपने रिमोट पर Netflix बटन प्रेस करें.

  3. Netflix ऐप खोलने के बाद, साइन इन करें चुनें और स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देश फ़ॉलो करें.

Netflix सिर्फ़ चुनिंदा Roku मॉडल्स पर उपलब्ध है. सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर Netflix के स्ट्रीमिंग फ़ीचर्स में शामिल सुविधाएं:

नेविगेशन
ज़्यादातर डिवाइस पर, लाइन में दिखने वाले टीवी शो और फ़िल्मों को ब्राउज़ किया जा सकता है. इसमें मेरी लिस्ट के लिए खासतौर पर चुने गए टाइटल की लाइन भी शामिल है. हर लाइन एक कैटेगरी को दिखाती है (जैसे कॉमेडी, ड्रामा या टीवी शो). इन्हें हम आपके देखे गए टाइटल्स के आधार पर दिखाते हैं.

रिज़ोल्यूशन
ज़्यादातर डिवाइस तेज़ इंटरनेट कनेक्शन पर Netflix को हाई डेफ़िनिशन में स्ट्रीम कर सकते हैं और Netflix को अधिकतम सपोर्टेड रिज़ोल्यूशन में प्ले करेंगे.

पैरेंटल कंट्रोल्स
आप व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल पर पैरेंटल कंट्रोल्स सेट कर सकते हैं.

सबटाइटल और ऑल्टरनेट ऑडियो
सबटाइटल, बंद कैप्शन और ऑल्टरनेट ऑडियो (5.1 सराउंड साउंड सहित) चलाने का तरीका जानें, जो कई टीवी शो और फ़िल्मों में उपलब्ध हैं. ज़्यादातर डिवाइस आपको सबटाइटल और कैप्शन के दिखने का तरीका चुनने का विकल्प देते हैं. कुछ डिवाइस पर डिफ़ॉल्ट रूप से सबटाइटल और कैप्शन दिखाए जाएंगे और कुछ पर शायद इन्हें दिखाने की सुविधा न हो.

कुछ डिवाइस पर आप चुनिंदा टाइटल्स को Dolby Atmos ऑडियो के साथ भी स्ट्रीम कर सकते हैं.

मॉडल

रिज़ोल्यूशन

सबटाइटल और ऑडियो

Roku 2
(4210X)

1080p फ़ुल HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku 3
(4200X, 4230X)

1080p फ़ुल HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku 4
(4400X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Express
(3700X, 3900X, 3930X)

1080p फ़ुल HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Express+
(3710X, 3910X, 3931X)

1080p फ़ुल HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Express 4K
(3940X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos

Roku Express 4K+
(3941X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos

Roku Premiere
(3920X, 4620X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Premiere+
(3921X, 4630X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Smart Soundbar
(9100X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Streambar
(9102X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Streambar Pro
(9101X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Streaming Stick
(3500X, 3600X, 3800X)

1080p फ़ुल HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Streaming Stick+
(3810X, 3811X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Streaming Stick 4K
(3820X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Streaming Stick 4K+
(3821X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Ultra
(4640X, 4660X, 4670X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

Roku Ultra
(4800X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड, Dolby Atmos

Roku Ultra LT
(4662X)

4K Ultra HD

सबटाइटल, ऑल्टरनेट ऑडियो, 5.1 सराउंड साउंड

*Roku 3 और उससे पहले के सभी मॉडल पर, डिस्प्ले टाइप 1080p रिज़ोल्यूशन पर स्ट्रीम करने के लिए आपको इसे मैनुअल तरीके से सेट करना पड़ सकता है.

ध्यान दें:अपने Roku TV के बारे में जानकारी या सहायता पाने के लिए, Roku TV पर Netflix चलाने का तरीका देखें.

Netflix सिर्फ़ चुनिंदा स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर पर Ultra HD में उपलब्ध है. Ultra HD में स्ट्रीम करने का तरीका देखें:

  • 60 Hz पर Ultra HD कॉन्टेंट को स्ट्रीम करने में 2014 या उसके बाद की कैपेबल Ultra HD टीवी, जो HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्जन का सपोर्ट करने वाले HDMI पोर्ट (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) के ज़रिए आपके Roku से कनेक्ट हो.

  • ऐसा Netflix प्लान जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटी ऑटो या हाई पर सेट हो.

आप Roku के नीचे दिए गए मॉडल्स पर Netflix का लुत्फ़ Ultra HD में उठा सकते हैं:

  • Roku 4 (4400X)

  • Roku Express 4K (3940X)

  • Roku Express 4K+ (3941X)

  • Roku Premiere (3920X, 4620X)

  • Roku Premiere+ (3921X, 4630X)

  • Roku Smart Soundbar (9100X)

  • Roku Streambar (9102X)

  • Roku Streambar Pro (9101X)

  • Roku Streaming Stick+ (3810X, 3811X)

  • Roku Streaming Stick 4K (3820X)

  • Roku Streaming Stick 4K+ (3821X)

  • Roku Ultra (4640X, 4660X, 4670X, 4800X)

  • Roku Ultra LT (4662X)

अगर आपको Ultra HD में कॉन्टेंट चलाने में समस्या हो रही है, तो जांच लें कि आपका Roku डिवाइस Ultra HD में वीडियो चलाने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Roku के होम मेन्यू से सेटिंग्स चुनें.

  2. डिस्प्ले चुनें.

  3. 4k UHD टीवी चुनें.

  4. Netflix दोबारा चालू करें.

Netflix सिर्फ़ चुनिंदा Roku स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर पर HDR में उपलब्ध है. HDR में स्ट्रीम करने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी:

  • ऐसा Netflix प्लान, जो Ultra HD में स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करे.

  • Dolby Vision या HDR और Netflix को सपोर्ट करने वाला स्ट्रीमिंग डिवाइस.

  • एक ऐसा स्मार्ट टीवी जो आपके डिवाइस से HDMI पोर्ट के ज़रिए जुड़े Dolby Vision या HDR10 को सपोर्ट करता हो. साथ ही, HDMI पोर्ट को HDCP 2.2 या उसके बाद के वर्ज़न (आमतौर पर HDMI 1 पोर्ट) को सपोर्ट करना भी ज़रूरी है.

  • 15 मेगाबिट्स प्रति सेकंड या इससे ज़्यादा की स्पीड वाला स्थिर इंटरनेट कनेक्शन.

  • स्ट्रीमिंग क्वालिटीहाई पर सेट हो.

आप Roku के नीचे दिए गए मॉडल पर Netflix का लुत्फ़ HDR में उठा सकते हैं:

  • Roku Express 4K (3940X)

  • Roku Express 4K+ (3941X)

  • Roku Premiere (3920X)

  • Roku Premiere+ (3921X, 4630X)

  • Roku Smart Soundbar (9100X)

  • Roku Streambar (9102X)

  • Roku Streambar Pro (9101X)

  • Roku Streaming Stick+ (3810X, 3811X)

  • Roku Streaming Stick 4K (3820X)

  • Roku Streaming Stick 4K+ (3821X)

  • Roku Ultra (4640X, 4660X, 4670X, 4800X)

  • Roku Ultra LT (4662X)

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Roku के होम मेन्यू पर जाने के लिए होम बटन प्रेस करें.

  2. Netflix ऐप को हाइलाइट करें और रिमोट पर स्टार बटन प्रेस करें.

  3. चैनल हटाएं को चुनें.

  4. जब आप दोबारा चैनल हटाएं को चुनकर कन्फ़र्म करेंगे, तब डिवाइस डीऐक्टिवेट हो जाएगा.

    • Roku डिवाइस को डीऐक्टिवेट करने पर मुख्य मेन्यू से Netflix चैनल हट जाएगा. इसे रीस्टोर करने के लिए, स्ट्रीमिंग चैनल > फ़िल्में और टीवी > Netflix को चुनें.

  1. Netflix की होम स्क्रीन पर जाएं, फिर बाईं ओर जाकर मेन्यू खोलें.

  2. सबसे नीचे जाकर, मदद पाएं > साइन आउट करें > हां चुनें.

    ध्यान दें:अगर आपको मदद पाएं ऑप्शन नहीं दिखता है, तो ऊपर जाकर सेटिंग्स चुनें.

अगर आपको मदद पाएं, सेटिंग्स या साइन आउट करें ऑप्शन नहीं दिखते हैं, तो:

  1. अपने रिमोट का इस्तेमाल करके, ये बटन इस क्रम में प्रेस करें: अप, अप, डाउन, डाउन, लेफ़्ट, राइट, लेफ़्ट, राइट, अप, अप, अप, अप.

  2. दिखाई देने वाले मेन्यू पर, साइन आउट करें, फिर से शुरू करें, रीसेट करें या डीऐक्टिवेट करें चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल