Netflix पर देखे गए किसी टाइटल के बारे में फ़ीडबैक देना

Netflix पर हम सबका मनोरंजन करना चाहते हैं. आपकी पसंद जो भी हो और आप चाहे जहां भी रहते हैं, हम आपको बेहतरीन टीवी शो, फ़िल्मों, डॉक्यूमेंट्रीज़ और गेम्स का ऐक्सेस देते हैं. हम मनोरंजन के दुनिया के सबसे बड़े फ़ैन हैं और हम आपको अगली पसंदीदा कहानी खोजने में हमेशा आपकी मदद करना चाहते हैं. आपको Netflix पर बेहतरीन एक्सपीरियंस मिले, यह पक्का करना ही हमारा आखिरी मकसद है.

हम सबकी पसंद का ध्यान रखने की कोशिश करते हैं. पसंद, भरोसे और विषयों के व्यापक स्पेक्ट्रम को कवर करते हुए हम दुनिया भर के लोगों को पहचान देते हैं और अपने सभी क्रिएटर की निष्ठा का सम्मान करते हैं.

ऐसा हो सकता है कि हमारी सर्विस पर उपलब्ध सभी चीज़ें सभी लोगों को पसंद न आएं, लेकिन हमारी यही कोशिश होती है कि हम आपको ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी उपलब्ध करा सकें, ताकि आप उसके आधार पर सोच-समझकर यह फ़ैसला कर सकें कि आपको क्या देखना या खेलना है. हमारी सर्विस के अंतर्गत पैरेंटल कंट्रोल्स के लिए दिए गए टूल्स की मदद से आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपको और आपके परिवार को क्या दिखाया जाए.

हम हर तरह के फ़ीडबैक, सवाल और शिकायतों का स्वागत करते हैं. टाइटल और हमारी सर्विस से जुड़े सवालों के जवाब पाने या समस्याएं हल करने में मदद के लिए हमसे संपर्क करें. यह सबसे आसान और तेज़ तरीका है.

पैरेंटल कंट्रोल्स

खोजना, ब्राउज़ करना और हिस्ट्री देखना

प्लेबैक की समस्याएं रिपोर्ट करना

उपलब्ध टीवी शो और फ़िल्में

मिलते-जुलते आर्टिकल