अकाउंट मैनेजमेंट, ईमेल कम्युनिकेशन और प्रायवेसी

नीचे आपको अकाउंट मैनेजमेंट, ईमेल कम्युनिकेशन और प्रायवेसी के बारे में सबसे आम सवालों के जवाब मिलेंगे.

Netflix कैसे कैंसल करें आर्टिकल देखें.

बिलिंग से जुड़े आम सवालों के लिए, बिलिंग और पेमेंट्स पर जाएं.

आपके अकाउंट पर लगाए गए चार्ज के बारे में कोई खास सवाल पूछने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

हम आपसे ली गई निजी जानकारी का इस्तेमाल Netflix सर्विस देने, उसको चलाते रहने, बेहतर बनाने और प्रमोट करने के साथ ही आपके साथ कम्युनिकेट करने के लिए करते हैं. जैसा कि हमारे प्रायवेसी स्टेटमेंट (“हम निजी जानकारी किसके सामने प्रकट करते हैं” सेक्शन देखें) में बताया गया है कि हम सीमित उद्देश्यों के लिए निजी जानकारी शेयर करते हैं. उदाहरण के लिए, हमारी ओर से सर्विस देने वाली अन्य कंपनियों, एजेंट्स या कॉन्ट्रैक्टर्स जैसे कि कस्टमर सर्विस प्रतिनिधियों और आईटी सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ आपकी निजी जानकारी का खुलासा किया जा सकता है या वे इसे ऐक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, हम इन कंपनियों को उनकी सेवाएं देने से संबंधित कामों (जिसमें उनकी सेवाओं का रखरखाव करना और सुधार करना शामिल हो सकता है) के सिवाय उन्हें यूज़र्स की निजी जानकारी का इस्तेमाल या उन्हें प्रकट करने का अधिकार नहीं देते हैं.

अगर आप चाहें तो Netflix के मार्केटिंग और दूसरे तरह के ईमेल के साथ ही सर्वे पाने की सुविधा से भी ऑप्ट-आउट कर सकते हैं. ऑप्ट-आउट करने के निर्देश पाने के लिए, Netflix से आने वाले ईमेल कैसे मैनेज करें देखें.

अगर आपको प्रायवेसी से जुड़े अपने सवालों के जवाब नहीं मिले, तो ज़्यादा विषयों पर जानकारी पाने के लिए हमारा प्रायवेसी और सुरक्षा के बारे में सहायता पेज देखें. आप netflix.com/privacy पर हमारा प्रायवेसी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं. अगर आप कोई और सवाल पूछना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें.

ज़्यादा विषयों पर जानकारी के लिए, हमारा प्राइवेसी और सिक्योरिटी सहायता पेज देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल