Mighty Quest Rogue Palace - गेम सपोर्ट

लूट में शामिल हों. कई बिग बॉस से लड़ें. एक मुश्किल भूलभुलैया भेदकर निकलें और लूट के वास्ते मरने के लिए तैयार हो जाएं. पहले से ज़्यादा ताकतवर बनकर लौटें, राज्य को बचाएं. कोई दबाव नहीं है!

प्लैटफ़ॉर्म: ऐसा मोबाइल डिवाइस जो न्यूनतम शर्तें पूरा करता हो

  • Android फ़ोन और टैबलेट: Android 8.0 या इसके बाद के वर्ज़न, सपोर्टेड डिवाइस या चिपसेट/GPU कॉम्बिनेशन

    • जो लोकप्रिय डिवाइस अब सपोर्ट नहीं करते उनमें शामिल हैं: Motorola Moto E6, Motorola Moto G Play, Motorola G Pure, Oppo A5s (AX5s), Sony Xperia L3.

    • अगर डाउनलोड करते समय आपको यह मेसेज दिखाई देता है कि "आपका डिवाइस इस वर्ज़न के साथ कंपैटिबल नहीं है," तो नीचे "ट्रबलशूटिंग/समस्याएं" देखें.

  • iPhone, iPad या iPod touch: iOS/iPadOS 15 या इसके बाद के वर्ज़न

गेम कैटेगरी: रोल-प्लेइंग / ऐक्शन

प्लेयर्स की संख्या: सिंगल प्लेयर

ऑफ़लाइन खेलने की सुविधा: हां

क्लाउड में सेव करने की सुविधा: हां

कॉन्टेंट की रेटिंग: इसकी जानकारी Google Play Store या App Store पर देखें

भाषाएं: अरबी, चीनी (पारंपरिक), अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, कोरियाई, पोलिश, पुर्तगाली (ब्राज़ील), रशियन, स्पैनिश (कैस्टिलियन), स्पैनिश (लैटिन अमेरिका), स्वीडिश, थाई, तुर्की

डेवलपर: Ubisoft Entertainment

ज़रूरी शर्तें

Mighty Quest Rogue Palace खेलने के लिए, आपको सबसे पहले इसे अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करना होगा. आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए:

  • ऐसा डिवाइस जो तयशुदा न्यूनतम शर्तें पूरा करता हो:

    • Android फ़ोन और टैबलेट: Android 8.0 या इसके बाद के वर्ज़न, सपोर्टेड डिवाइस या चिपसेट/GPU कॉम्बिनेशन

    • iPhone, iPad या iPod touch: iOS/iPadOS 15 या इसके बाद के वर्ज़न

  • एक ऐक्टिव Netflix सब्सक्रिप्शन

  • गेम को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन

  • आपके डिवाइस पर पर्याप्त स्टोरेज स्पेस


इंस्टॉल करना

Netflix ऐप से

Netflix ऐप में होम स्क्रीन पर मोबाइल गेम्स की एक लाइन होती है और सबसे नीचे एक गेम्स टैब होता है.

  1. ऐप में होम स्क्रीन से, मोबाइल गेम्स की लाइन पर जाने के लिए नीचे की ओर स्वाइप करें या गेम्स टैब पर टैप करें.

    ध्यान दें:मोबाइल गेम्स की लाइन या गेम्स टैब नहीं दिख रहा? पक्का करें कि आपके पास Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न है. अपने Android डिवाइस पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

  2. गेम पर टैप करें और गेम देखें पर टैप करें. Play Store खुल जाएगा.

  3. इंस्टॉल करें पर टैप करें.

    • गेम और आपके डिवाइस की सेटिंग्स के मुताबिक, आपको अनुमतियां स्क्रीन दिख सकती है. स्वीकर करें चुनें.

  4. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में या गेम्स टैब में खोल सकते हैं. आप अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉवर में भी इसके आइकॉन पर टैप कर सकते हैं.

  5. गेम लॉन्च होगा. अगर आप प्रोफ़ाइल को किसी अन्य प्रोफ़ाइल से बदलकर खेलना चाहते हैं तो गेम में प्रोफ़ाइल आइकॉन को टैप करें!


Play Store से

आप Google Play Store में भी कोई गेम ढूंढ सकते हैं.

  1. Play Store खोलें और गेम को उसके नाम से खोजें या सभी उपलब्ध Netflix गेम्स देखें.

  2. खोज के नतीजों से गेम चुनें और इंस्टॉल करें पर टैप करें.

    • गेम और आपके डिवाइस की सेटिंग्स के मुताबिक, आपको अनुमतियां स्क्रीन दिख सकती है. स्वीकर करें चुनें.

  3. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में या गेम्स टैब में खोल सकते हैं. आप अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉवर में भी इसके आइकॉन पर टैप कर सकते हैं.

  4. कहे जाने पर, जारी रखें को टैप करें और फिर अपने Netflix अकाउंट का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालकर साइन इन करें

  5. अपनी Netflix प्रोफ़ाइल चुनकर खेलना शुरू करें!


किड्स प्रोफ़ाइल में Netflix गेम्स दिखाई नहीं देते. अगर किसी प्रोफ़ाइल की मेच्योरिटी सेटिंग गेम की मेच्योरिटी रेटिंग से नीचे सेट की गई है या आपका डिवाइस गेम से कम्पैटिबल नहीं है, तो हो सकता है कि गेम उस प्रोफ़ाइल के लिए दिखाई न दे.

Netflix ऐप से

Netflix ऐप में, होम स्क्रीन पर मोबाइल गेम्स की एक लाइन शामिल है.

  1. मोबाइल गेम्स की लाइन ढूंढने के लिए, ऐप में, होम स्क्रीन पर नीचे स्वाइप करें.

    ध्यान दें:मोबाइल गेम्स की लाइन नज़र नहीं आ रही है? पक्का करें कि आपके पास Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न है. iPhone, iPad या iPod touch पर Netflix ऐप को अपडेट करने का तरीका देखें.

  2. गेम पर टैप करें, और फिर गेम देखें या गेम खेलें पर टैप करें.

  3. App Store बैनर में देखें पर या क्लाउड आइकॉन पर टैप करें.

  4. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में, या अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर, उस गेम के आइकॉन पर क्लिक करके खोल सकते हैं.

  5. गेम लॉन्च होगा. अगर आप प्रोफ़ाइल को किसी अन्य प्रोफ़ाइल से बदलकर खेलना चाहते हैं तो गेम में प्रोफ़ाइल आइकॉन को टैप करें!


App Store से

आप App Store में भी गेम को ढूंढ सकते हैं.

  1. App Store खोलें और गेम को उसके नाम से ढूंढें या Netflix के सभी उपलब्ध गेम्स देखें.

  2. खोज परिणामों में से गेम चुनें, और देखें पर या क्लाउड आइकॉन पर टैप करें.

  3. गेम डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा. पूरा होने पर, खोलें चुनें.

    • गेम इंस्टॉल होने के बाद, आप उसे Netflix ऐप में मोबाइल गेम्स की लाइन में, या अपने डिवाइस के होम स्क्रीन पर, उस गेम के आइकॉन पर क्लिक करके खोल सकते हैं.

  4. कहे जाने पर, अगला पर टैप करें और अपने Netflix अकाउंट का ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालें. लॉग इन करें चुनें.

  5. अपनी Netflix प्रोफ़ाइल चुनकर खेलना शुरू करें!


Netflix गेम्स किड्स प्रोफ़ाइल्स में उपलब्ध नहीं हैं. अगर किसी प्रोफ़ाइल की मेच्योरिटी सेटिंग गेम की मेच्योरिटी रेटिंग से नीचे सेट की गई है, या आपका डिवाइस गेम से कंपैटिबल नहीं है तो हो सकता है कि गेम उस प्रोफ़ाइल के लिए दिखाई न दे.

क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि कोई चीज़ कैसे काम करती है? इन-गेम सेटिंग्स के बारे में कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.

गेम के दौरान, आपको खेलने लायक अलग-अलग हीरो के लिए इक्विपमेंट के तरह-तरह के पुर्ज़े इकट्ठा करने के लिए लड़ना होगा. किसी हीरो के लिए सभी ज़रूरी इक्विपमेंट इकट्ठा करने के बाद आपको मैप पर एक नोड दिखाई देगी, फिर आप उनसे युद्ध कर पाएंगे. हीरो को शिकस्त देने के बाद, वे भविष्य में खेलने लायक कैरेक्टर बन जाएंगे.

अनलॉक किए गए हीरो और हर हीरो के लिए इकट्ठा किए गए इक्विपमेंट के पुर्ज़े, हैरल्ड ऑफ़ एसेडिया से बात करके और अपने शस्त्रागार की जांच करके राजा के सिंहासन में देखे जा सकते हैं. आप दौड़ते समय अपनी स्क्रीन के नीचे बाईं ओर पुस्तक पर टैप करके भी अपना शस्त्रागार देख सकते हैं.

गेम में कोई समस्या आ रही है? आप यहां दिए गए तरीकों से आम समस्याएं हल कर सकते हैं.

अगर गेम डाउनलोड करते समय आपको Google Play Store पर यह मेसेज दिखाई देता है कि "आपका डिवाइस इस वर्ज़न के साथ कंपैटिबल नहीं है," तो ऐसा आपके डिवाइस के चिपसेट और GPU की वजह से हो सकता है.

अगर आपके डिवाइस में नीचे दिया गया कोई चिपसेट और GPU कॉम्बिनेशन है, तो आपको किसी दूसरे डिवाइस पर Mighty Quest Rogue Palace खेलना होगा.

अनसपोर्टेड चिपसेट और GPU कॉम्बिनेशन:

चिपसेट

GPU

Exynos 7570

Mali-T720

Exynos 7870

Mali-T830

HiSilicon KIRIN655 Kirin 655

Mali-T830

Mediatek Helio A22 MT6761

PowerVR GE8300

Mediatek Helio P35 MT6765

PowerVR GE8320

MediaTek MT6737T

Mali-T720

Mediatek MT6739CH

Mediatek MT6739CW

Mediatek MT6739WA

Mediatek MT6739WM

Mediatek MT6739WW

PowerVR GE8100

MediaTek MT8163

Mali-T720

MediaTek MT8168A

MediaTek MT8168B

Mali-G52

Mediatek MT8173

PowerVR GX6250

Qualcomm Snapdragon 430

Adreno 505

Qualcomm Snapdragon 625

Adreno 506

Qualcomm Snapdragon 660

Adreno 512

Qualcomm Snapdragon 662 SM6115

Adreno 610

Qualcomm Snapdragon 665 SM6125

Adreno 610

Qualcomm Snapdragon 675

Adreno 612

Samsung Exynos 7580 Octa

Mali-T720

Samsung Exynos 7884B

Mali-G71

Samsung Exynos 7885

Mali-G71

Samsung Exynos 7904

Mali-G71

Spreadtrum UniSoC SC9863A

PowerVR GE8322

अगर आपका गेम रुक जाता है, रिस्पॉन्ड नहीं करता या अचानक बंद हो जाता है, तो:

अगर आपका गेम सही तरीके से नहीं चलता है, देर से चलता है या विज़ुअल में गड़बड़ी है या अटकता है, तो:

अगर आपको कोई भी साउंड नहीं सुनाई देता या वॉल्यूम बहुत कम है, तो:

  • अपने डिवाइस की वॉल्यूम या साउंड सेटिंग चेक करें. अगर आपके फ़ोन में साइलेंट या डू नॉट डिस्टर्ब मोड है, तो पक्का करें कि यह बंद हो.

  • अगर गेम की अपनी साउंड सेटिंग्स हैं, तो देखें कि वे चालू हैं और दिखाई दे रही हैं.

  • अगर आपका डिवाइस ब्लूटूथ के ज़रिए स्पीकर या हेडफ़ोन से कनेक्ट है, तो ब्लूटूथ को बंद करके फिर से चालू करें.

अगर रुक-रुककर या घरघराहट के साथ साउंड आती है, तो:

अगर आपको इनमें से कोई एरर दिखाई देती है, तो नीचे उससे जुड़े आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स के ज़रिए समस्या हल करें.

अगर आपको कोई दूसरा एरर मेसेज या कोड मिलता है, तो आप समस्या की जानकारी देने के लिए हमसे संपर्क करें.

अगर आपसे गेम प्रोग्रेस गुम हो गई है, गेम सेव रीसेट हो गया है, या गेम के आइटम या करेंसी मिल नहीं रही है, तो कृपया हमसे संपर्क करें.

अगर यहां दिए गए स्टेप्स से आपकी समस्या हल नहीं होती या उन्हें आज़माने के बावजूद फिर से समस्या होती है, तो ज़्यादा मदद पाने के लिए, हमसे संपर्क करें.

क्या आपको जो चाहिए वह नहीं मिल रहा है? हमारा Netflix गेम्स आर्टिकल देखें. आप जब चाहें, हमसे संपर्क भी कर सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल